जय प्रभा सेतु से बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन ठप

जय प्रभा सेतु से बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन ठप

  •  
  • Publish Date - May 28, 2021 / 08:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

बलिया (उप्र) 28 मई (भाषा) तेज बारिश के कारण उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाले जय प्रभा सेतु का एक किनारा धंस गया और दोनों राज्यों का इस पुल के माध्यम से आवागमन बंद कर दिया गया है।

बैरिया के उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने शुक्रवार को ‘भाषा’ को बताया कि कल रात बरसात के कारण बलिया जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र में स्थित जय प्रभा सेतु का एक किनारा धंस गया। इसके कारण इस पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुल पर बैरियर लगाकर आवाजाही की मनाही कर दी गई है। यह पुल उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ता है और बलिया व बिहार जिले के छपरा जिले की सीमा पर सरयू(घाघरा) नदी पर स्थित है ।

इस बीच बरसात के कारण जिले में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, बिजली व संचार सेवा प्रभावित हो गई है। अपर जिलाधिकारी राम आसरे ने बताया कि जिले के बिल्थरारोड क्षेत्र में बिजली के तारों पर कल रात पेड़ गिर जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। भाषा सं आनन्द मनीषा मानसी

मानसी