आठ आईएएस के तबादले, श्रीवास्तव उप सचिव मंत्रालय, जानिए किसे कहां भेजा गया
आठ आईएएस के तबादले, श्रीवास्तव उप सचिव मंत्रालय, जानिए किसे कहां भेजा गया
भोपाल। मध्यप्रदेश में अफसरों के तबादलों का सिलसिला जारी है। कमलनाथ सरकार ने गुरुवार शाम 8 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इन तबादलों में मंत्रालय से लेकर नगर निगम और जिला पंचायत के अफसर प्रभावित हुए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक दिनेश श्रीवास्तव को उप सचिव मंत्रालय पदस्थ किया गया है। जबकि सोनिया मीना को मप्र पर्यटन विकास निगम का अपर प्रबंध संचालक बनाया गया है। वहीं सतीश कुमार एस को नगर निगम रतलाम के आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। अनूप कुमार सिंह को अपर कलेक्टर ग्वालियर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें : पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला, 18 जवान शहीद, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी
इसी तरह शीतला पटले को सीईओ जिला पंचायत देवास पदस्थ किया गया है और रिशव गुप्ता को अपर कलेक्टर उज्जैन बनाया गया है। साथ ही क्षितिज सिंघल को शाजापुर जिला पंचायत के सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सलोनी सिडाना को अपर कलेक्टर के रुप में जबलपुर भेजा गया है।

Facebook



