जेल में बंद आदिवासियों की रिहाई को लेकर सीएम से मिले आदिवासी नेता और बंदी रिहाई मंच के लोग, सीएम ने दिया ये आश्वासन…देखिए

जेल में बंद आदिवासियों की रिहाई को लेकर सीएम से मिले आदिवासी नेता और बंदी रिहाई मंच के लोग, सीएम ने दिया ये आश्वासन...देखिए

जेल में बंद आदिवासियों की रिहाई को लेकर सीएम से मिले आदिवासी नेता और बंदी रिहाई मंच के लोग, सीएम ने दिया ये आश्वासन…देखिए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: October 31, 2019 4:01 pm IST

रायपुर। आज मुख्यमंत्री निवास में आबकारी मंत्री कवासी लखमा के साथ बंदी रिहाई मंच के लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। यह मुलाकात जेल में बंद आदिवासियों की रिहाई को लेकर की गई है। बस्तर के लोगों ने मुलाकात के दौरान जेल में बंद आदिवासियों को रिहा करने की मांग की। इस दौरान मंत्री लखमा के साथ सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाठिया, सोनी सोढ़ी, विधायक देवती कर्मा, चंदन कश्यप और विक्रम मण्डावी बंदी रिहाई मंच के साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें —भाजपा विधायक को दो साल की जेल की सजा, विधायक के साथ 12 लोगों को भी सजा, इस मामले में स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने 2 स्तर पर कमिटी बनाने का आश्वासन दिया है। जो मामलों की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं
आबकारी, लकड़ी चोरी जैसे छोटे मामलों में सालों से जेल में बंद आदिवासियों की रिहाई के लिए भी कमेटी काम करेगी। बता दें कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद ही जेल में बंद आदिवासियों की रिहाई के लिए आदिवासी नेताओं द्वारा लगातार सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें — संगठन चुनाव में पूर्व मंत्री के सामने ही हुआ तू तू मै मै, भाजपा जिलाध्यक्ष का अजीबो गरीब बयान…देखिए

मंच के लोगों ने बताया की सैकड़ों आदिवासी आबकारी, लकड़ी चोरी जैसे छोटे और झूठे मामलों में सालों से जेल में कैद हैं जबकि इसकी सजा मात्र 7 महीने तक की है, कभी पुलिस या प्रशासन ने इनके बारे में नहीं सोचा… वहीं कई आदिवासियों को फर्जी रुप से नक्सली घोषित कर जेल में डाल दिया गया है, ऐसे प्रताड़ित लोगों के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की मांग की है…मंत्री कवासी ने बताया की मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है की जिला समेत प्रदेश स्तर पर दो कमेटी बनाई जाएगी जो ऐसे मामलों की जाच कर प्रताड़ित लोगों को न्याय दिलाने में मदद करेगी, सुदूर इलाके के लोग जो थाने नहीं पहुंच सकते उनकी मदद के लिए जिला स्तर की कमेटी काम करेगी

यह भी पढ़ें — नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने की प्रभारियों की नियुक्ति, भूपेंद्र सवन्नी बने रायपुर के प्रभारी, प्रेम प्रकाश को बिलासपुर की जिम्मेदारी…देखिए


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com