अद्भुत, रचनात्मकता से कचरे को खूबसूरत कलाकृतियों में बदल दिया

अद्भुत, रचनात्मकता से कचरे को खूबसूरत कलाकृतियों में बदल दिया

अद्भुत, रचनात्मकता से कचरे को खूबसूरत कलाकृतियों में बदल दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: June 1, 2017 3:09 pm IST

 

इंदौर। रचनात्मकता के जरिये किस तरह से वेस्ट मटेरियल को कलाकृतियों में बदला जा सकता है इसको बानगी देखने को मिली स्टूडेंट्स द्वारा लगायी गयी एक एक्सहिबिशन में… इसमें डीएविवि के डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग के स्टूडेंट्स ने पेड़ो की सूखी टेहनियो को मगरमछ में बदल दिया तो रस्सियों से घडी बना दी। तो किसी ने फूटे मटकों और बोतलों को खूबसूरत फ्लावर पॉट्स में रच दिया। इसमें 150 स्टूडेंट्स के 8 ग्रुप्स ने अपनी कलाकृतिया प्रदर्शित की है।

 ⁠

लेखक के बारे में