भूपेश का रमन पर पलटवार- दिल्ली में कद बढ़ा है, छत्तीसगढ़ से छुट्टी की संभावना

भूपेश का रमन पर पलटवार- दिल्ली में कद बढ़ा है, छत्तीसगढ़ से छुट्टी की संभावना

भूपेश का रमन पर पलटवार- दिल्ली में कद बढ़ा है, छत्तीसगढ़ से छुट्टी की संभावना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: April 10, 2018 1:15 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर व्यंग्य करते हुए ट्वीटर पर हमला बोला है। उन्होंने सीएम रमन सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कांग्रेसियों के उपवास पर टिप्पणी की थी कि वजन हल्का करने के लिए अच्छा है। इस पर भूपेश ने कहा है कि दिल्ली में आपका कद बढ़ता ही चला जा रहा है। सतर्क रहिएगा ! लगता है कि इस बार आपको छत्तीसगढ़ से छुट्टी मिलने की अपार संभावनाएं है। 

छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस पर ट्वीटर वार जमकर चल रहा है। खासकर कांग्रेस के नेता सोशल मीडिया पर सीएम पर खूब निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस के 9 तारीख के एक दिनी उपवास पर रमन सिंह के बयान पर भूपेश लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने इस पर कहा था कि उपवास से वजन हलका होने की बात करने वाले पार्टी के सांसद क्यों उपवास रख रहे हैं। इसको उन्होंने कांग्रेस की नकल बताया था। आज फिर उन्होंने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है।


लेखक के बारे में