अपहृत युवती के धर्मांतरण से पहले ही दो आरोपी गिरफ़्तार

अपहृत युवती के धर्मांतरण से पहले ही दो आरोपी गिरफ़्तार

अपहृत युवती के धर्मांतरण से पहले ही दो आरोपी गिरफ़्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: December 20, 2020 11:45 am IST

शाहजहांपुर (उप्र) 20 दिसंबर (भाषा) शाहजहांपुर में धर्मांतरण करा निकाह कराने के उद्देश्य से दूसरे संप्रदाय के युवकों ने कथित तौर पर एक लड़की का अपहरण कर लिया लेकिन पुलिस का दावा है कि उसने सक्रियता दिखाते हुए ऐसा होने से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लड़की को मुक्त करा दिया।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने रविवार को ‘ पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना कटरा अंतर्गत बसलिया गांव में रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती का वहीं पर भट्टे पर काम करने वाले तीन युवकों ने शनिवार को अपहरण कर लिया। उन्होंने कहा कि युवती के परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन जब वह नहीं मिली तो शनिवार शाम को पुलिस को सूचना दी गई।

उन्होंने बताया कि मामला दो धर्मों से जुड़ा था इसलिए तत्काल ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी मोहसिन तथा सादिक को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से युवती को भी बरामद कर लिया।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती को चिकित्सीय जांच के लिए भेज दिया गया है जबकि धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया और एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार मोहसिन तथा सादिक को आज जेल भेज दिया।

भाषा सं. आनन्द प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में