जेवरात की दुकान से कीमती सामान चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार

जेवरात की दुकान से कीमती सामान चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 18, 2021 / 10:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

मुंबई, 18 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में मुंबई के उपनगर कांदिवली के चारकोप इलाके में जेवरात के स्टोर से लाखों रुपये मूल्य के सामान चुराने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने रवि कुमार रतन सिंह (31) और श्याम गुज्जर (23) को मलवानी के चर्च रोड इलाके से बुधवार को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि कथित चोरी चार फरवरी को हुई थी, जब आरोपी ग्राहक बनकर जेवरात के स्टोर में घुसे और दुकान मालिक का ध्यान भटका कर कुछ कीमती सामान लेकर चंपत हो गए।

उन्होंने बताया कि दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से चुराए गए ढाई लाख रुपये के गहने बरामद किए गए हैं।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप