गुड़ बनाने की इकाई में आग लगने से दो बच्चों की जलकर मौत
गुड़ बनाने की इकाई में आग लगने से दो बच्चों की जलकर मौत
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 20 अक्टूबर (भाषा) जिले के ककरौली थाना क्षेत्र में गुड़ बनाने की एक इकाई में मंगलवार की शाम को आग लगने से दो बच्चों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस के क्षेत्राधिकारी एस. एम. नेगी ने बताया कि साहिल (पांच) और उसकी बहन साहिना (चार) ईकाई में काम करने वाले अपने पिता असगर की मदद कर रहे थे तभी आग लग गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।
अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि इकाई में रखे ईख के सूखे हुए छिलके में आग लगी और पूरी इकाई में फैल गयी। आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है।
दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
भाषा अर्पणा मनीषा
मनीषा

Facebook



