खेत में बने गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

खेत में बने गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

खेत में बने गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: September 29, 2020 10:38 am IST

बांदा (उप्र), 29 सितंबर (भाषा) जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के पवई गांव में बुंदेलखंड़ एक्सप्रेस-वे के निर्माण से खेत में बने गड्ढों में डूबने से मंगलवार को दो बच्चों की मौत हो गयी।

बिसंडा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ‘पवई गांव में मंगलवार को सुबह करीब दस बजे श्याम सिंह का बेटा शिवम (8) और प्रमोद विश्वकर्मा का बेटा छोटू (8) बुंदेलखंड़ एक्सप्रेस-वे के निर्माण से खेत में बने गड्ढों में खेल-खेल में नहाने लगे। तभी दोनों गहरे पानी में चले गए, जहां दोनों की डूबने से मौत हो गयी है।’

उन्होंने बताया कि ‘परिजनों के ढूंढने पर बच्चों के कपड़े खेत की मेड़ में मिले और शव पानी में तैरते पाए गए।’

 ⁠

सिंह ने बताया कि ‘दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिए गए हैं और घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।’

भाषा सं जफर धीरज

धीरज


लेखक के बारे में