इंदौर में आज से दो दिन का स्वैच्छिक लॉकडाउन शुरू, बंद रहेंगी 20 हज़ार दुकानें और 47 बड़े बाजार

इंदौर में आज से दो दिन का स्वैच्छिक लॉकडाउन शुरू, बंद रहेंगी 20 हज़ार दुकानें और 47 बड़े बाजार

  •  
  • Publish Date - September 26, 2020 / 04:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

इंदौर। इंदौर में आज से दो दिन का स्वैच्छिक लॉकडाउन शुरू हो रहा है, इस लॉकडाउन के दौरान शहर ही 20 हज़ार दुकाने और 47 बड़े बाजार बंद रहेंगे। यह लॉकडाउन का निर्णय खुद व्यापारी संघ ने लिया है। वहीं लॉकडाउन के फैसले से कई कारोबारी नाराज भी नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक

बता दें कि व्यापारी संघ ने शनिवार और रविवार को स्वैच्छिक लॉकडाउन का फैसला लिया है, व्यापारियों के इस फैसले से हफ्ते में 5 दिन ही बाजार खुल सकेंगें।

ये भी पढ़ें: जशपुर में लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलना पड़ गया भारी…

बता दें कि इंदौर में कुल संक्रमितों का आंकडा 22 हज़ार के पार पहुंच गया है, बीते दिन यहां 445 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3966 हो गई है, 7 मौतों की भी पुष्टि हुई है, कुल मौत का आंकड़ा 538 पहुँच गया है, वहीं कल 186 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अब तक 17625 मरीज स्वस्थ हुए हैं, अब तक 22129 मरीज़ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।