आवासीय परिसर के दो पहरेदारों ने की युवक की हत्या

आवासीय परिसर के दो पहरेदारों ने की युवक की हत्या

आवासीय परिसर के दो पहरेदारों ने की युवक की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: May 30, 2021 11:45 am IST

ठाणे, 30 मई (भाषा) ठाणे जिले के काशीमीरा इलाके में एक आवासीय परिसर में तैनात दो पहरेदारों ने 19 वर्षीय एक किशोर की कथित तौर पर हत्या कर दी। ये दोनों अभी फरार चल रहे हैं। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त अमित काले ने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर दोनों का अभिषेक सिंह के साथ झगड़ा हुआ था। सिंह उसी आवासीय परिसर में रहता था, जहां ये दोनों तैनात थे।

उपायुक्त ने बताया, ‘‘ उन दोनों ने उस पर तेज धारदार हथियार से वार किया और घटनास्थल से फरार हो गए। सिंह की मौत इलाज के दौरान निकट के एक अस्पताल में हो गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है।’’

 ⁠

भाषा स्नेहा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में