मप्र हाईकोर्ट के दो जज संभालेगें दो राज्यों की कमान, आरएस झा पंजाब हाईकोर्ट और जे के माहेश्वरी बने आंध्र के चीफ जस्टिस

मप्र हाईकोर्ट के दो जज संभालेगें दो राज्यों की कमान, आरएस झा पंजाब हाईकोर्ट और जे के माहेश्वरी बने आंध्र के चीफ जस्टिस

  •  
  • Publish Date - October 3, 2019 / 05:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आरएस झा पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बनाए गए हैं। वहीं सीनियर जज जस्टिस जे के माहेश्वरी भी आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होगें। राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद केंद्र सरकार ने नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 30 अगस्त को दोनों नामों की अनुशंसा की थी।

ये भी पढ़ें — जमीन को चार बार बेंचने के मामले में पुलिस पटवारी को​ लायी थाने , पटवारी से की जा रही है पूछताछ

कॉलेजियम ने अपनी अनुशंसा में कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्णमूर्ति के सुको में उन्नयन के बाद से ही यह पद रिक्त था। इस पद के लिए कॉलेजियम ने मप्र हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आरएस झा के नाम की अनुशंसा की।

ये भी पढ़ें —  पुलिस को देख ऊंचे टॉवर पर चढ़ा युवक और देने लगा मरन…