राजद नेता सहित दो को मारी गोली, दोस्त की मौत

राजद नेता सहित दो को मारी गोली, दोस्त की मौत

राजद नेता सहित दो को मारी गोली,  दोस्त की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: March 31, 2021 4:10 pm IST

खगड़िया, 31 मार्च (भाषा) बिहार के खगड़िया जिले में गोगरी अनुमंडल के पसराहा गांव में बुधवार को दिनदहाड़े हमलावरों ने स्थानीय एक राजद नेता सहित दो लोगों पर गोलीबारी की जिसमें उनके एक दोस्त की मौत हो गयी जबकि राजद नेता जख्मी हो गए ।

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि इस मामले में स्थानीय निवर्तमान मुखिया नीतू सिंह को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

बताया जाता है कि इस हमले में घायल हुए राजद नेता साकेत सिंह आगामी पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी को मुखिया पद का उम्मीदवार बनाना चाहते थे जिसका नीतू सिंह विरोध कर रही हैं।

 ⁠

इस वारदात में मर गये व्यक्ति की पहचान नृपेन्द्र कुमार सिंह (45) हुई है जो पेशे से शिक्षक थे।

भाषा सं अनवर

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में