एक महिला पर दो पुरूषों ने किया अपनी पत्नी होने का दावा, पुलिस भी पड़ी हैरत में मामला पहुंचा अदालत

एक महिला पर दो पुरूषों ने किया अपनी पत्नी होने का दावा, पुलिस भी पड़ी हैरत में मामला पहुंचा अदालत

एक महिला पर दो पुरूषों ने किया अपनी पत्नी होने का दावा, पुलिस भी पड़ी हैरत में मामला पहुंचा अदालत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: February 4, 2020 11:26 am IST

भोपाल। भोपाल के महिला थाने में एक ऐसा मामला पहुंचा जिसने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया। यहां दो पुरुष एक ही महिला को अपनी पत्नी बताते हुए थाने पहुंचे, करोंद निवासी सेल्समैन पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने महिला थाने में शिकायत दी कि बरखेड़ी निवासी दूसरा व्यक्ति उसकी पत्नी को बार-बार फोन कर परेशान करता है और उसे खुद की पत्नी होने का दावा करता है।

ये भी पढ़ें:सरकार के फैसले के खिलाफ खड़े हुए LIC के कर्मचारी, काम बंद कर जताया विरोध

वहीं जिस व्यक्ति पर आरोप लगा उसने पुलिस को बताया कि 2005 में महिला जब 18 साल की थी तब उसकी शादी महिला से हुई थी और उनकी 2 बेटी भी हैं, पुरुष ने दावा किया कि महिला उसे धोखा दे रही है, वो पहले भी घर से कई बार भागी थी, जिसकी उसने 2 बार थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: प्रदेश की 1628 स्लम्स में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल टीम का न…

इस बार वो जब घर से भागी तो उसको पता चला की वह किसी दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही है, जिसके बाद दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंच गए, वहीं महिला का कहना है कि जो व्यक्ति उसे अपना पति बता रहा है वो उसे भाई मानती है, महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बच्चियों की देखभाल के लिए वो एक बहन के नाते कुछ दिन पुरुष के साथ रुकी थी क्योंकि उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी।

ये भी पढ़ें: डाक विभाग ने जारी किया डाक सेवक भर्ती का रिजल्ट, देखें सूची

वहीं, दूसरे पति का दावा है कि उसकी शादी 2019 में महिला से हुई थी जिसके उसने कागजात भी पुलिस को दिखाए, उस समय महिला ने अपनी उम्र दूसरे पति को 21 साल बताई थी, दोनों तरफ के दावे सुनकर पुलिस भी उलझन में पड़ गई जिसके बाद पुलिस ने तीनों लोगों को कोर्ट जाने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें: पुलिस गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला टीआई समेत 6 पुलिसकर्मी घायल

अब दोनों ही व्यक्ति महिला को अपने साथ ले जाने से इनकर कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने महिला को गौरवी संस्था में भेज दिया है। अब कोर्ट में ही यह तय होगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com