महामारी फैलाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महामारी फैलाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महामारी फैलाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: April 18, 2021 7:28 am IST

बलिया (उत्तर प्रदेश), 18 अप्रैल (भाषा) बलिया जिले के भीमपुरा क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्तियों के विरुद्ध महामारी फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

बिल्थरारोड के उप जिलाधिकारी सर्वेश कुमार यादव ने रविवार को बताया कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मठिया गांव के उमेश और लोहता गांव के निवासी रंजीत कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इनके बारे में शिकायत मिली कि वे दोनों संक्रमित पाये जाने के बाद भी उधरन गांव में दुकान खोलकर व्यवसाय कर रहे हैं।

यादव ने बताया कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने स्वयं जांच की तो पाया कि उमेश अपनी फल की दुकान खोले हुए है और रंजीत अपना सैलून चला रहा है।

 ⁠

यादव ने बताया कि इस मामले में शनिवार को दोनों के विरुद्ध भीमपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

भाषा सं सलीम प्रशांत शोभना

शोभना


लेखक के बारे में