मध्यप्रदेश में सप्ताहभर के अंदर दो बाघों की मौत, खेत में मिला बाघ का शव

मध्यप्रदेश में सप्ताहभर के अंदर दो बाघों की मौत, खेत में मिला बाघ का शव

मध्यप्रदेश में सप्ताहभर के अंदर दो बाघों की मौत, खेत में मिला बाघ का शव
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: January 27, 2018 8:00 am IST

मध्यप्रदेश में सप्ताह भर के अंदर दो बाघों की मौत हो गई है. शनिवार को शहडोल के जयसिंह नगर वनपरिक्षेत्र के देवरा गांव के खेत में बाघ का शव बरामद हुआ है. पुलिस बाघ का शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है. बतादें कुछ दिन पहले ही इसी तरह संदिग्ध हालत में एक और बाघ का शव बरामद हुआ था. 

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में और कितने बाघों की चढ़ेगी बलि? बड़वारा में बाघ का शव बरामद

 

 ⁠

       

आपको बतादें मध्यप्रदेश के कटनी के बड़वारा वन परिक्षेत्र में बाघ का शव बरामद हुआ था. बाघ के शरीर पर चोट के निशान मिले थे. वन अधिकारी बाघ की मौत की वजहों की पड़ताल में जुटे ही थे कि इस घटना के चार दिन बाद ही एक और बाघ की मौत हो गई है.      

      

 

दुनिया भर में तेजी से घट रहे बाघों की संख्या के बीच इस खूबसूरत जानवर को बचाने के लिए विश्वत स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. ताकी बाघों का वजूद बना रहे लेकिन एक के बाद एक बाघों की मौत की खबर ने इस मुहिम में जुड़े देशों को चिंता में डाल दिया है. आपको बतादें विश्व का आधे से ज्यादा बाघ सिर्फ भारत में हैं.  

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में