हैदराबाद-भोपाल-रायपुर फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव, अब जयपुर से होगी ऑपरेट

हैदराबाद-भोपाल-रायपुर फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव, अब जयपुर से होगी ऑपरेट

हैदराबाद-भोपाल-रायपुर फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव, अब जयपुर से होगी ऑपरेट
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: October 22, 2018 11:46 am IST

रायपुर। उड़ान योजना के तहत संचालित हो रही हैदराबाद भोपाल रायपुर फ्लाट के शेड्यूल में बदलाव किया जा रहा है। इस महीने की 28 तारीख से यह फ्लाट हैदराबाद के बजाए जयपुर से ऑपरेट होगी। इसका मतलब यह हुआ कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजधानी एक ही फ्लाट से कनेक्ट हो जाएंगी।

ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक जयपुर के लिए भी फ्लाट नहीं हैलेकिन वहां के लिए काफी ज्यादा डिमांड हैआने वाले समय में तीनो राज्यों में चुनाव होने हैइस लिहाज यह फ्लाट नेताओं के साथसाथ चुनाव अधिकारियों के लिए भी काफी फायदेमंद होगी, क्योंकि तीनों शहर एकदूसरे से सीधे हवाई मार्ग से जु जाएंगे।

यह भी पढ़ें : राहुल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला,कहा-छत्तीसगढ़ अमीर प्रदेश,उद्योगपति यहां का पैसा छीनने में लगे 

 ⁠

आचार संहिता में नेताओं को खर्च का डर बहुत रहता है, ऐसे में नियमित विमान से आने पर विशेष विमान का खर्च भी बचेगासाथ ही समय भी काफी बचेगा। एजेंट्स के मुताबिक एयरलाइंस को इस फ्लाट को रेग्यूलर ऑपरेट करना चाहिए क्योंकि इससे तीनों राज्यों के आम नागरिकों को भी फायदा होगा।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में