हैदराबाद-भोपाल-रायपुर फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव, अब जयपुर से होगी ऑपरेट
हैदराबाद-भोपाल-रायपुर फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव, अब जयपुर से होगी ऑपरेट
रायपुर। उड़ान योजना के तहत संचालित हो रही हैदराबाद भोपाल रायपुर फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव किया जा रहा है। इस महीने की 28 तारीख से यह फ्लाइट हैदराबाद के बजाए जयपुर से ऑपरेट होगी। इसका मतलब यह हुआ कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजधानी एक ही फ्लाइट से कनेक्ट हो जाएंगी।
ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक जयपुर के लिए भी फ्लाइट नहीं है। लेकिन वहां के लिए काफी ज्यादा डिमांड है। आने वाले समय में तीनो राज्यों में चुनाव होने है। इस लिहाज यह फ्लाइट नेताओं के साथ–साथ चुनाव अधिकारियों के लिए भी काफी फायदेमंद होगी, क्योंकि तीनों शहर एक–दूसरे से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ जाएंगे।
यह भी पढ़ें : राहुल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला,कहा-छत्तीसगढ़ अमीर प्रदेश,उद्योगपति यहां का पैसा छीनने में लगे
आचार संहिता में नेताओं को खर्च का डर बहुत रहता है, ऐसे में नियमित विमान से आने पर विशेष विमान का खर्च भी बचेगा। साथ ही समय भी काफी बचेगा। एजेंट्स के मुताबिक एयरलाइंस को इस फ्लाइट को रेग्यूलर ऑपरेट करना चाहिए क्योंकि इससे तीनों राज्यों के आम नागरिकों को भी फायदा होगा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



