डा. खूबचंद बघेल योजना के तहत कम से कम 15 बिस्तर वाले अस्पतालों से ही होगा अनुबंध, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए संशोधित आदेश | Under the Dr. Khubchand Baghel scheme, contracts will be signed from at least 15 bedded hospitals

डा. खूबचंद बघेल योजना के तहत कम से कम 15 बिस्तर वाले अस्पतालों से ही होगा अनुबंध, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए संशोधित आदेश

डा. खूबचंद बघेल योजना के तहत कम से कम 15 बिस्तर वाले अस्पतालों से ही होगा अनुबंध, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए संशोधित आदेश

डा. खूबचंद बघेल योजना के तहत कम से कम 15 बिस्तर वाले अस्पतालों से ही होगा अनुबंध, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए संशोधित आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: February 21, 2020 4:36 pm IST

रायपुर। डा. खूबचंद बघेल योजना में एक बार फिर से बदलाव करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नए आदेश जारी किए है। इसके अनुसार स्वास्थ्य विभाग योजना के तहत रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के उन अस्पतालों से ही अनुबंध करेगा, जिनमें कम से कम 15 बिस्तर होंगे। जबकि आयुष्मान योजना के तहत न्यूनतम 10 बिस्तर होना ही जरुरी है।

ये भी पढ़ें:राजिम माघी पुन्नी मेला-2020 का समापन में शामिल हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई नेता, अमितेश शुक…

यह आदेश खासकर नाक-कान-गला और आंख के अस्पतालों के लिए होगा। विभाग के इस आदेश से प्रदेश के लगभग 30-40 प्रतिशत अस्पताल योजना के तहत मुफ्त इलाज नहीं कर पाएंगे। इधर लगातार बदलाव को लेकर आईएमए ने नाराजगी जताई है, आईएमए ने स्वास्थ्य विभाग से स्पष्ट कर दिया है कि अगर पैकेज या पात्रता को लेकर मनमानी की जाएगी तो डाक्टर इलाज नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: अमेरिका प्रवास से लौटे विधानसभा अध्यक्ष, कहा ‘मुख्यमंत्री के प्रस्त…

वहीं कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ और प्राइवेट हास्पीटल बोर्ड के अध्यक्ष डा. राकेश गुप्ता का कहना है कि किसी को परेशानी ना हो इसलिए योजना में बदलाव किया जा रहा है। डा. गुप्ता ने यह भी कहा कि जिन अस्पताल संचालकों ने पूर्व की स्वास्थ्य योजना में गड़बड़ी की है, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन दबाव बनाने से योजना पर प्रभाव पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: नगर पालिका उपाध्यक्ष पर अज्ञात बदमाशों ने किया प्राणघातक हमला, गंभी…

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।