उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से विचाराधीन बंदी फरार

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से विचाराधीन बंदी फरार

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से विचाराधीन बंदी फरार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: June 7, 2021 6:21 am IST

बांदा (उत्तर प्रदेश), सात जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में बांदा जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने सोमवार को बताया कि गिरवां थाना क्षेत्र के बरसड़ा बुजुर्ग गांव के रहने वाले विचाराधीन बंदी विजय आरख के बांदा जेल से रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे भाग जाने की सूचना मिली है, लेकिन जेल प्रशासन ने अभी तक प्राथमिकी नहीं दर्ज करवाई।

एएसपी ने कहा, ‘अभी तक यह पता नहीं चल सका कि बंदी कहां से और कैसे जेल से भाग गया।’ उन्होंने बताया कि फरार बंदी विजय को डकैती और अन्य गंभीर धाराओं के तहत छह फरवरी को जेल भेजा गया था।

 ⁠

गौरतलब है कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी भी इसी जेल में कैद है। उसे जेल में रखे जाने की तिथि से जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। लेकिन, कई चक्र की सुरक्षा तोड़ कर बंदी के फरार होने से जेल व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

भाषा सं सलीम मनीषा सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में