सड़क हादसे में अज्ञात युवक की मौत
सड़क हादसे में अज्ञात युवक की मौत
बांदा (उप्र), छह दिसंबर (भाषा) जिले में बांदा-फतेहपुर सड़क पर लामा गांव के पास रविवार सुबह ट्रक की टक्कर लगने से टेंपो सवार 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
देहात कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आरके सिंह ने बताया कि ‘रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बांदा-फतेहपुर सड़क पर लामा गांव के पास फतेहपुर से बांदा जा रहे एक ट्रक ने तिपहिया वाहन (टेंपो) में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में सवार 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी ।’
उन्होंने बताया कि ‘मृतक की शिनाख़्त के लिए शव मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और ट्रक की तलाश की जा रही है।’
भाषा सं आनन्द अविनाश
अविनाश

Facebook



