उन्नाव दुष्कर्म कांड : सीबीआई ने जिलाधिकारी हापुड़ के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की
उन्नाव दुष्कर्म कांड : सीबीआई ने जिलाधिकारी हापुड़ के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की
हापुड़, आठ सितंबर (भाषा) सीबीआई ने उन्नाव दुष्कर्म कांड में हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह और दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, उन्नाव दुष्कर्म कांड में जांच एजेंसी ने उन्नाव की तत्कालीन जिलाधिकारी और वर्तमान में हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह तथा उन्नाव के तत्कालीन दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की है। इन तीनों पर लापरवाही बरतने का आरोप है।
उन्नाव मामले में, विधायक रहे कुलदीप सेंगर समेत कई लोग आरोपी हैं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने अदिति सिंह, तत्कालीन एसपी नेहा पांडेय तथा पुष्पांजलि के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की है।
भाषा सं अविनाश मनीषा
मनीषा


Facebook


