उप्र: बुजुर्ग व्यक्ति ने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की, ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया

उप्र: बुजुर्ग व्यक्ति ने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की, ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया

  •  
  • Publish Date - January 3, 2021 / 09:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

कौशांबी (उप्र) तीन जनवरी (भाषा) जिले के मोहब्बतपुर पाइंसा थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने गांव में सात साल की एक बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म करने की कोशिश की, जिस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि बच्ची शनिवार शाम घर पर अकेली थी और उसके परिवार के लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी गांव का ही 65 वर्षीय एक व्यक्ति उसके घर में घुस गया और उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्ची के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई भी की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। भाषा सं आनन्द नेत्रपाल सुभाष

सुभाष