उप्र विधान परिषद चुनाव: भाजपा उम्‍मीदवारों की पहली सूची में पूर्व नौकरशाह शर्मा का नाम शामिल

उप्र विधान परिषद चुनाव: भाजपा उम्‍मीदवारों की पहली सूची में पूर्व नौकरशाह शर्मा का नाम शामिल

उप्र विधान परिषद चुनाव: भाजपा उम्‍मीदवारों की पहली सूची में पूर्व नौकरशाह शर्मा का नाम शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: January 15, 2021 11:46 am IST

लखनऊ, 15 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से शुक्रवार को जारी की गई उम्‍मीदवारों की पहली सूची में पूर्व नौकरशाह अरविंद कुमार शर्मा का नाम भी शामिल है।

विधान परिषद की 12 सीटों के लिए मतदान 28 फरवरी को होना है।

गुजरात कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनि सेवा (आईएएस) अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेकर बृहस्‍पतिवार को लखनऊ में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की थी।

 ⁠

शर्मा ने विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा द्वारा शुक्रवार को उन्हें उम्‍मीदवार घोषित किये जाने के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, ” भाजपा ने मुझे विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में प्रत्‍याशी घोषित किया है। इसके लिए पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (उत्तर प्रदेश के) मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और भाजपा नेतृत्‍व को धन्‍यवाद देता हूं।”

भाजपा द्वारा जारी उम्‍मीदवारों की पहली सूची में पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह, उप मुख्‍यमंत्री डाक्‍टर दिनेश शर्मा और पार्टी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष लक्ष्‍मण आचार्य के भी नाम शामिल है।

पहली सूची में शामिल कुल चार उम्मीदवारों में सिर्फ शर्मा ही नये चेहरे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि बृहस्‍पतिवार को प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा की मौजूदगी में शर्मा को भाजपा की सदस्‍यता दिलाई थी।

भाषा आनन्‍द जफर सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में