उप्र: किसान प्रदर्शन में ड्यूटी पर तैनात पीएसी के दो जवानों की सड़क हादसे में मौत, पांच अन्य घायल

उप्र: किसान प्रदर्शन में ड्यूटी पर तैनात पीएसी के दो जवानों की सड़क हादसे में मौत, पांच अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - February 2, 2021 / 08:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), दो फरवरी (भाषा) नए कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन में ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों की मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने जाने से मौत हो गई। इस हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रक ने बैरीकेड को टक्कर मारने के बाद जवानों को कुचल दिया। ये बैरीकेड किसानों को दिल्ली सीमा की तरफ जाने से रोकने के लिये लगाए गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रॉविंशियल आर्म्ड कांस्टेबलरी (पीएसी) के जवान नागरिक पुलिस के साथ ‘किसान आंदोलन’ ड्यूटी पर तैनात थे। तभी सिकंदराबाद पुलिस थाना क्षेत्र में आज तड़के यह हादसा हुआ।

उन्होंने कहा, “पुलिस और पीएसी के जवान ड्यूटी पर थे। वे सड़क के किनारे एक जगह बैठे थे तभी ट्रक ने बैरीकेड को टक्कर मारने के बाद उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में पीएसी के दो जवानों की मौत हो गई।”

पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन सुरक्षाकर्मियों समेत पांच लोग घायल भी हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

उन्होनें बताया कि अलीगढ़ में एक बटालियन से संबद्ध दोनों मृत पीएसी कर्मियों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

भाषा

प्रशांत शाहिद

शाहिद