उत्तर प्रदेशः ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोग घायल
उत्तर प्रदेशः ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोग घायल
फतेहपुर (उप्र), तीन मार्च (भाषा) फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र में श्रृद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई और इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली सवार 13 लोग घायल हो गए।
जहानाबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश कुमार पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि कानपुर के हनुमान मंदिर पर एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर करीब 30 ग्रामीण ट्र्रैक्टर-ट्राली से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम करीब छह बजे जहानाबाद थाना क्षेत्र में आशा देवी मंदिर के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
पाण्डेय ने बताया कि इस हादसे में 13 श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर है, उन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।
भाषा सं सलीम पवनेश
पवनेश

Facebook



