हाथरस मामले में आक्रामक हुए योगी सरकार के मंत्री, कहा- जानबूझकर जातीय दंगे करवाना चाहता है विपक्ष

हाथरस मामले में आक्रामक हुए योगी सरकार के मंत्री, कहा- जानबूझकर जातीय दंगे करवाना चाहता है विपक्ष

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 04:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के हाथरस में दलित समुदाय की एक महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्‍कर्म व उसकी मौत के मामले में आंदोलित विपक्ष के खिलाफ प्रदेश के मंत्री आक्रामक हो गये हैं। प्रदेश के समाज कल्‍याण, अनुसूचित जाति, जनजाति कल्‍याण मंत्री रमापति शास्‍त्री और वित्‍त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना ने शनिवार को कांग्रेस तथा बहुजन समाज पार्टी के नेताओं पर निशााना साधा।

Read More: प्रदेश में आज 27 कोरोना मरीजों की मौत, 1811 नए मरीज आए सामने, 2101 मरीज हुए स्वस्थ

रमापति शास्‍त्री ने एक बयान में कहा, ”हाथरस मामले में विपक्ष गैर जिम्‍मेदाराना रवैया अपना रहा है। विपक्ष को दलित बेटी की इज्‍जत और सम्‍मान प्रिय नहीं है। विपक्ष जानबूझकर इस क्षेत्र में जातीय दंगे कराना चाहता है।” शास्‍त्री ने कहा, ”मायावती को मामले की गंभीरता समझनी चाहिए। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में कहीं भी सामूहिक दुष्‍कर्म की पुष्टि नहीं हुई है ‍फिर भी वह दलित बिटिया का अपमान कर रही हैं।”

Read More: हाथरस मामले में योगी सरकार ने दिया CBI जांच का आदेश, पीड़िता का भाई बोला- हमने नहीं की मांग, SIT कर रही जांच

उन्‍होंने सवाल उठाया कि आखिर विपक्ष ‘नार्को और पालीग्राफ’ टेस्‍ट से क्‍यों भाग रहा है। संसदीय कार्य व वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कहा, ”हाथरस मामले में विपक्ष नहीं चाहता कि सच सामने आए।” खन्‍ना ने भी विपक्ष पर जातीय दंगे कराने की साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया, ”राहुल गांधी महाराष्‍ट्र में 14 वर्षीया दलित बिटिया को न्‍याय दिलाने क्‍यों नहीं जा रहे हैं। राजस्‍थान… भी वह नहीं जा रहे हैं।”

Read More: भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह बोले- संस्कार से रूक सकती है रेप की घटनाएं, सरकार और तलवार से नहीं