उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री कोविड-19 संक्रमित

उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री कोविड-19 संक्रमित

  •  
  • Publish Date - April 16, 2021 / 03:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

लखनऊ, 16 अप्रैल ( भाषा) उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी मिल मामलों के मंत्री सुरेश राणा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

शुक्रवार को सुरेश राणा ने ख़ुद यह जानकारी दी।

राणा ने ट्वीट किया “शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना वायरस की जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने पृथकवास में चला गया हूं।’’

उन्होंने ट्वीट में अपील की “पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से विन्रम अनुरोध है कि आप भी अपनी जांच करवा लें।”

भाषा आनन्द अमित

अमित