गाजियाबाद (उप्र), 19 दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र की एक हाउसिंग सोसाइटी में किराये का भुगतान नहीं होने को लेकर हुए विवाद में मकान मालकिन की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार हत्या के आरोप में एक किराएदार दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक इंजीनियर उमेश की पत्नी एवं फ्लैट की मालकिन दीपशिखा (48) एक निजी स्कूल में शिक्षक थीं और चिमेरा सोसाइटी के फ्लैट नंबर एम-105 में रहती थीं। पुलिस के मुताबिक परिवार के पास इसी सोसाइटी में एक और फ्लैट एफ-506 भी था, जिसे उन्होंने एक साल पहले ट्रांसपोर्टर अजय गुप्ता (35) और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता (33) को किराये पर दिया था।
पुलिस के अनुसार, दीपशिखा बुधवार रात करीब आठ बजे गुप्ता दंपति के फ्लैट पर पांच महीने का बकाया किराया लेने गई थीं। पुलिस के अनुसार इस दौरान दीपशिखा और गुप्ता दम्पति के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें दीपशिखा ने कथित तौर पर आत्मरक्षा में अजय गुप्ता को दांत काट लिया।
नंदग्राम की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) उपासना पांडे ने बताया कि इसके जवाब में आकृति गुप्ता ने कथित तौर पर दुपट्टे से दीपशिखा का गला घोंट दिया, जबकि अजय गुप्ता ने प्रेशर कुकर के ढक्कन से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एसीपी ने बताया कि आरोपी दंपति ने शव को एक लाल सूटकेस में भरकर ‘डबल बेड’ के स्टोरेज बॉक्स में छिपा दिया। उन्होंने बताया कि जब दीपशिखा देर रात तक घर नहीं लौटी, तो उसकी घरेलू सहायिका मिन्नी उसे देखने के लिए किराएदारों के फ्लैट गई। उन्होंने बताया कि शक होने पर उसने फ्लैट की तलाशी ली और वहां उसे शव से भरा सूटकेस मिला। उन्होंने बताया कि मिन्नी ने रात करीब 11.15 बजे 112 डायल करके पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दंपति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसीपी ने बताया कि बृहस्पतिवार को अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा सं आनन्द
अमित
अमित