उप्र पुलिस ने ऑनलाइन निवेश घोटाले का भंडाफोड़ किया, शाहजहांपुर में छह व्यक्ति गिरफ्तार

उप्र पुलिस ने ऑनलाइन निवेश घोटाले का भंडाफोड़ किया, शाहजहांपुर में छह व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 06:40 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 06:40 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 19 दिसम्बर (भाषा) शाहजहांपुर पुलिस ने ऑनलाइन स्टाक मार्केट निवेशकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में शुक्रवार को छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि निवेशकों को उनके निवेश पर तिगुना रिटर्न देने का वादा किया जाता था।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान ट्विंकल गुप्ता, प्राजंल सक्सेना, निहाल सक्सेना, दिव्यांशु, सिद्धांत मिश्रा और रोहित राठौर के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा, ‘‘धोखाधड़ी करने वालों ने निवेशकों को तिगुना रिटर्न देने का वादा करके उन्हें लुभाया, एक लिंक भेजा और एक फर्जी वेबसाइट पर मुनाफा दिखाते हुए क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे लिये।’

उन्होंने बताया कि एक मोबाइल नंबर से बार-बार धोखाधड़ी वाली कॉल आने की शिकायत साइबर हेल्पलाइन पर मिलने के बाद जांच शुरू की गई।

द्विवेदी ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क दिल्ली, गुजरात, बिहार और अन्य राज्यों तक फैला हुआ था। उन्होंने बताया कि यह गिरोह निवेशकों को दूसरों से अतिरिक्त धनराशि जुटाने के लिए कहता था और फिर उस पैसे को अलग-अलग खातों में भेज देता था। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों में भी इनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं।

अधिकारी ने बताया कि उनके पास से ठगी के उपकरण जैसे लैपटॉप, मोबाइल फोन और कई कंपनियों के सिम कार्ड के अलावा प्रिंटर भी बरामद किए गए हैं।

भाषा सं जफर अमित

अमित