भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य जारी है, अभी तक स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीका लगाया जा रहा था, स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण कार्य अपने अंतिम चरण पर है, इसके बाद अब पुलिस विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण 8 फरवरी से शुरू किया जाएगा। इसके लिए लिए सभी एसपी आईजी एडीजी जोन को पुलिस हेडक्वार्टर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिलेंगे 2 नए जज ! वरिष्ठ वकील और लॉ सेक्रेटरी के नामों पर सुप्रीम कोर्ट कॉ…
बता दें कि कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में देश में करीब 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाना है जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी भी शामिल हैं। कोरोना वारियर्स को पहले चरण में केंद्र सरकार द्वारा फ्री में टीका लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः आंखों पर पट्टी बांधकर भी लिख, पढ़ और खेल लेती है तनिष्का, सबसे कम उम…