प्रदेश के 24 जिलों में वैक्सीनेशन बंद, स्वास्थ्य ​मंत्री सिंहदेव बोले- 7 जून के बाद ही वैक्सीन आने की संभावना

प्रदेश के 24 जिलों में वैक्सीनेशन बंद, स्वास्थ्य ​मंत्री सिंहदेव बोले- 7 जून के बाद ही वैक्सीन आने की संभावना

प्रदेश के 24 जिलों में वैक्सीनेशन बंद, स्वास्थ्य ​मंत्री सिंहदेव बोले- 7 जून के बाद ही वैक्सीन आने की संभावना
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: June 1, 2021 9:41 am IST

रायपुर। प्रदेश के 24 जिलों में वैक्सीनेशन बंद हो गया है, टीका समाप्त होने के कारण वैक्सीनेशन सेंटर बंद हुए हैं, प्रदेश में सवा करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है, जिसमें अभी केवल करीब 8 लाख लोगों को ही टीका लगा है। यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य ​मंत्री टीएस सिंहदेव ने कही है।

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग जीतने के बाद फिर बिगड़ी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तब…

इसके अलावा टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा है, अब प्रदेश में 7 जून के बाद ही वैक्सीन आने की संभावना है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन से बातचीत की

कोविड 19 की दूसरी लहर की वजह से मौतों की संख्या नहीं थम रही है। हालांकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरुर थमी है, ये स्थिति लॉकडाउन में गतिविधियों के थमने से आई है। इस समय कोरोना वैक्सीनेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी  जा रही है। वहीं इस बीच राजधानी रायपुर में  70 फीसदी वैक्सीन सेंटर बंद हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: नहीं रहे पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ शक्राजीत नायक, कोरोना से जंग जीतने के बाद भी हालत नहीं हुई स्थिर, विधायक प्रकाश नायक के पिता थे

वैक्सीन की कमी से स्वास्थ्य विभाग ने ये टीकाकरण केंद्र बंद कर दिए हैं। अब राजधानी के 4 केंद्रों पर  टीका लगाया जा रहा है। 18+ कैटेगरी में 13 केंद्रों पर वैक्सीनेशन हो रहा था , अब इसकी संख्या सीमित हो गई है। अब राजधानी में केवल 4 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com