वरुण धवन ने ‘भेड़िया’ फिल्म की शूटिंग पूरी की

वरुण धवन ने ‘भेड़िया’ फिल्म की शूटिंग पूरी की

वरुण धवन ने ‘भेड़िया’ फिल्म की शूटिंग पूरी की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: July 10, 2021 11:07 am IST

मुंबई, 10 जुलाई (भाषा) अभिनेता वरुण धवन ने हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग पूरी करने के बाद कहा कि इस फिल्म में काम करने का अनुभव ‘अभूतपूर्व’ रहा।

इस फिल्म का निर्देशन ‘बाला’ के लिए मशहूर अमर कौशिक ने किया है। वहीं ‘असुर’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पटकथा लिखने वाले नीरेन भट्ट ने इसकी पटकथा लिखी है।

इस फिल्म में कृति सैनन, अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल और पालीन कबाक हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी। धवन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के आधिकारिक पोस्टर के साथ लिखा कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली और इसकी यात्रा शानदार रही।

 ⁠

इस फिल्म की शूटिंग मार्च में अरुणाचल प्रदेश के जीरो कस्बे में शुरू हुई थी।

भाषा स्नेहा उमा

उमा


लेखक के बारे में