केटीयू के दीक्षांत में आएंगे उपराष्ट्रपति, सुरक्षा के लिए 6 सौ अफसर-जवान

केटीयू के दीक्षांत में आएंगे उपराष्ट्रपति, सुरक्षा के लिए 6 सौ अफसर-जवान

केटीयू के दीक्षांत में आएंगे उपराष्ट्रपति, सुरक्षा के लिए  6 सौ अफसर-जवान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: May 15, 2018 10:23 am IST

रायपुर। देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू बुधवार को  एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। जिसके चलते राजधानी में कडी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है । बताया जा रहा है कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था में 600 राजपत्रित अधिकारी और जवान तैनात किये गये है.

ये भी पढ़े –कान्स फिल्म फेस्टिवल में मल्लिका शेरावत ने खुद को किया पिंजरे में बंद

 

 ⁠

ज्ञात हो की उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू  कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविध्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहे हैं। इस दौरान उपराष्ट्रपति  बुधवार को रायपुर के विवेकानंद हवाई अड्डे पर विशेष विमान से सुबह 9.20 पहुंचेगे और दीक्षांत समारोह में शामिल होने काठाडीह स्थित विश्वविधायलय मैदान में आयोजित दीक्षांत समारोह में पत्रकारिता के छात्र-छात्राओ को उपाधि प्रदान करेगे।

ये भी पढ़े –अजय देवगन और रणबीर कपूर अगली फिल्म में करेंगे स्क्रीन शेयर

इसके साथ ही कार्यक्रम समाप्ति के बाद करीब साढे बारह बजे वे दिल्ली के लिये रवाना हो जायेगे. उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर  कार्यक्रम स्थल तक कडी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है.चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेगे. आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर  देर शाम आईजी रायपुर रेंज ने पुलिस कंट्रोल रूम में सभई राजपत्रित अधिकारियो की बैठक लेकर व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये हैं। 

 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में