Bjp JanAshirvaad Yatra: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की जनआशीर्वाद यात्रा बीच में ही रोक दी गई । इंसानियत की मिसाल पेश करती इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है
जिसमें साफ देखा जा सकता है कि यात्रा के दौरान लोग एम्बुलेंस के रास्ते से हट गए और पुलिस की मदद से एम्बुलेंस बड़ी आसानी से निकल गई। खास बात ये रही की जिस वक्त एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया उस वक्त जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्दीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा मौजूद थे।
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, इसी कड़ी में ये जन आशीर्वाद यात्रा शुक्रवार की शाम मुरैना पहुंची , जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर इस यात्रा में शामिल हुए।