तहसीलदार को धमकी देते कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल, दो मंजिला भवन को प्लाट में बदलने की बात कही… देखें वीडियो
तहसीलदार को धमकी देते कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल, दो मंजिला भवन को प्लाट में बदलने की बात कही... देखें वीडियो
रतलाम। सोशल मीडिया में कांग्रेस नेता विरेन्द्र सिंह सोलंकी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस नेता पिपलोदा के तहसीलदार किरण वरवडे को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने दो मंजिला भवन को प्लाट में बदलने की बात कही हैं।
ये भी पढ़ें: विश्वास सारंग ने कहा ‘गांधी का सरनेम चुराकर नेहरू परिवार ने की 70 साल राजनीति’, अस्पताल में अव्यव…
उन्होंने कहा कि आपकी 10-20 साल की नौकरी बची है, कहीं से भी खोदकर हम आपको ले आयेंगे। यह खबर जमकर वायरल हो रही है, आईबीसी24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कांग्रेस नेता ने महिला तहसीलदार को धमकी देते हुए कहा कि ये जो चमचागीरी का तरीका है इसे बदल दीजिए, बीजेपी की सरकार जिंदगी भर नहीं रहेगी।
ये भी पढ़ें: रेलवे के डिप्टी CTI पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, बीते 5 माह …

Facebook



