ग्रामीणों ने सड़क पर गाय-भैंस बांध किया अनोखा विरोध, लगा जाम

ग्रामीणों ने सड़क पर गाय-भैंस बांध किया अनोखा विरोध, लगा जाम

ग्रामीणों ने सड़क पर गाय-भैंस बांध किया अनोखा विरोध, लगा जाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: June 21, 2017 12:31 pm IST

धरमपुरी में सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया…इन लोगों ने सड़क पर पशुओं को खड़ा कर और रास्ते पर खटिया रखकर चक्काजाम किया…ग्रामीणों की मांग है कि पुनर्वास स्थल पर मूलभूत सुविधाएं, मुआवजा और रहने योग्य प्लॉट, ओर पालतु पशुओं को रखने की उचित व्यवस्था दी जाए।

दऱअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 31 जुलाई तक सरदार सरोवर बांध के पानी से डूब प्रभावित गांव के लोगों का पुनर्वास होना है लेकिन पुनर्वास स्थल पर मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं,,,ग्रामीणों को उचित मुआवजा भी नहीं मिल रहा है…ना ही रहने लायक जगह है ना ही पुशओं को रखने की व्यवस्था..इन्हीं परेशानियों के चलते डूब प्रभावित गांवों के लोग नर्मदा बचाओ आंदोलन के बैनर तले अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 ⁠

लेखक के बारे में