एवीबीपी और एनएसयुआई नेताओं की कॉलेज के अंदर मारपीट

एवीबीपी और एनएसयुआई नेताओं की कॉलेज के अंदर मारपीट

  •  
  • Publish Date - January 18, 2018 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

छत्तीसगढ़ में दो पार्टी के बीच जुबानी जंग होना आम बात है.कभी बड़े नेताओं के बीच कभी प्रवक्ताओं के बीच जंग होती रहती है लेकिन आज जो जंग हुई है वो कॉलेज के अंदर। हुआ ये कि पिछले दिनों यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव अमिताभ घोष ने अपने फेसबुक वाल पर बिना नाम लिए एक पोस्ट डाला था।जिस पर एवीबीपी नेता प्रखर मिश्रा का आरोप है कि ये कमेंट उनको लेकर है। जिसके बाद ये पूरी विवाद हुआ।

ये विवाद इतना बढ़ गया कि  राजधानी के महंत कालेज को ही अखाडा बना दिया गया बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जमकर हुई मारपीट में यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव अमिताभ घोष  बुरी तरह से चोटिल हो गए है उन्हें आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़े – कांग्रेस और भाजपा के प्रवक्ताओं ने शुरू की टेलीफोनिक जंग

इधर इस मामले में कोतवाली थाने में यूथ कांग्रेस की शिकायत पर प्रखर मिश्रा और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इधर प्रखर को कोतवाली थाने में ही रखा गया है। इस घटना के बाद एवीबीबी और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम कोतवाली थाने में जुटा हुआ है.