10th रिजल्ट: दृष्टिहीन ज्योति मालवीय ने टॉप टेन में बनाई जगह

10th रिजल्ट: दृष्टिहीन ज्योति मालवीय ने टॉप टेन में बनाई जगह

10th रिजल्ट: दृष्टिहीन ज्योति मालवीय ने टॉप टेन में बनाई जगह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: May 12, 2017 6:19 am IST

देवास के दृष्टिहीन कन्या केंद्र में रहकर पढ़ाई करने वाली दृष्टिबाधित ज्योति मालवीय ने 10वीं की टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है। ज्योति कक्षा पहली से दृष्टिहीन केंद्र में रहकर अध्ययन कर रही हैं। उसके माता-पिता उज्जैन जिले के छोटे से गांव में रहकर मजदूरी करते हैं। ज्योति ने बताया कि उसे कलेक्टर बनना है।

 

 ⁠

लेखक के बारे में