कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा का बयान- ‘पीएम की डिग्री की तलाश कर रहा हूं, आरटीआई में भी नहीं मिल रही’

कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा का बयान- ‘पीएम की डिग्री की तलाश कर रहा हूं, आरटीआई में भी नहीं मिल रही’

कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा का बयान- ‘पीएम की डिग्री की तलाश कर रहा हूं, आरटीआई में भी नहीं मिल रही’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: May 2, 2018 8:55 am IST

भोपाल : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘मैं पीएम की डिग्री की तलाश कर रहा हूं, आरटीआई से भी जानकारी नहीं मिल रही है।

भोपाल प्रवास पर पहुंचे तन्खा से राहुल गांधी को लेकर शिवराज सिंह के ट्वीट पर सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के मप्र दौरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की हारना तय है इसलिए उन्हें मजबूत नीति बनाने की जरूरत है। जबकि प्रदेश कांग्रेस नेता अरुण यादव की नाराजगी पर तन्खा ने कहा कि अरुण कांग्रेस का मजबूत सिपाही है।

 ⁠

यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में आईएएस इधर से उधर, दीपक सोनी रायपुर जिला पंचायत के नए सीईओ

 

बता दें कि इससे पहले आज ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे संसद सत्र के दौरान खुद ही हंगामा करवाते हैं ताकि संसद न चले।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में