व्यापमं घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने व्हिसल ब्लोअर प्रशांत पाण्डेय की याचिका पर सुनाया फैसला | vyapam scam: SC verdict on petition of Whistle blower Prashant Pandey

व्यापमं घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने व्हिसल ब्लोअर प्रशांत पाण्डेय की याचिका पर सुनाया फैसला

व्यापमं घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने व्हिसल ब्लोअर प्रशांत पाण्डेय की याचिका पर सुनाया फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : July 21, 2017/4:10 pm IST

 

मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट ने व्हिसल ब्लोअर प्रशांत पाण्डेय की याचिका पर फैसला सुना दिया है… सुप्रीम कोर्ट ने घोटाले की जांच कर रही ब्ठप् को आदेश दिया है कि वो 31 अक्टूबर तक संबंधित ट्रायल कोर्ट में मामले की चार्जशीट पेश करे.. साथ ही कोर्ट ने व्यापमं घोटाले से जुड़ी एक्सेल शीट की सच्चाई पर हैदराबाद की ब्थ्ैस् की रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं…सप्रीम कोर्ट ने तय किया है कि अब ट्रायल कोर्ट ही मामले पर सुनवाई करेगी.

आपको बता दें कि 2015 में व्हिसिल ब्लोअर प्रशांत पाण्डेय ने एक याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि व्यापमं घोटाले की जांच कर रही ैज्थ् ने व्यापमं के सीनियर सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा के कम्प्यूटर से मिली आरोपियों के नाम वाली एक्सेल शीट बदल दी थी.. प्रशांत पाण्डेय ने असली एक्सेल शीट अपने पास होने का दावा किया था और बैंगलोर ट्रुथ लैब की रिपोर्ट पेश की थी…जिसके आधार पर दावा किया गया था कि इसमें सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का नाम भी शामिल था जिन पर ैज्थ् ने कार्रवाई नहीं की…और ट्रायल कोर्ट को ही आगे सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं…दरअसल सुप्रीम कोर्ट व्यापमं से जुड़े सभी मामलों की मॉनिटरिंग पहले ही बंद कर चुका है और अब प्रशांत पाण्डेय के आरोपों की जांच भी ट्रायल कोर्ट ही करेगी…