रिश्वत लेते गिरफ्तार एसडीओ 14 दिन के रिमांड पर जेल दाखिल
रिश्वत लेते गिरफ्तार एसडीओ 14 दिन के रिमांड पर जेल दाखिल
रायपुर। गरियाबंद में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए एसडीओ आरपी दुबे को जेल भेज दिया गया है। अदालत ने उनकी जमानत नामंजूर कर दी। जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को मैनपुर में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोपी एसडीओ ने यह रिश्वत रुपए गरियाबंद निवासी ठेकेदार यशवंत साहू का बिल पास करवाने के लिए मांगी थे। ठेकेदार का उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में निर्माण कार्य का भुगतान बाकी था। उसका करीब 17,72,000 रुपए का भुगतान बाकी था।
यह भी पढ़ें : जस्टिस पुंछी आयोग की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ ने दी सहमति
काफी समय से भुगतान न होने के कारण यशवंत साहू ने एसडीओ आरपी दुबे से बिल पास करने का अनुरोध किया। आरोप है कि एसडीओ दुबे ने बिल पास कराने के लिए 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। ठेकेदार यशवंत ने एसीबी में शिकायत की। एसीबी ने रिश्वत की पहली किश्त एसडीओ दुबे को दिलवाई तो उन्होंने 50 हजार रुपये ले लिए। बाकी रकम किश्तों में देने की बात हुई थी।
गुरुवार को एसडीओ ने रिश्वत के एक लाख रुपयों के साथ ठेकेदार को अपने घर बुला लिया। एसीबी पहले ही जाल बिछाए बैठी थी, जैसे ही एसडीओ दुबे ने रिश्वत की रकम ली, वैसे ही एसीबी ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



