रायपुर। पुलिस परिवार के आंदोलन को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है। स्थिति यह है कि ग्रुप में आने वाले लोगों को भी रोक–रोक कर पूछताछ की जा रही है।
गाड़ियों में बाहर से शहर घूमने के लिए आने वाले लोगों को भी रोका जा रहा है। कुछ लोग बलौदा बाजार से रायपुर घूमने आए तो उन्हें रोक लिया गया। वहीं रायपुर स्थित पुलिस कॉलोनियों के दरवाजे उन्हीं आरक्षकों को तैनात किया है जिन्होंने शपथ पत्र दिया है कि उनके परिजन आंदोलन में शामिल नहीं होंगे। इन कॉलोनियों में बाहर निकलने वालों से बकायदा पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही उन्हें बाहर जाने दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : एनएसयूआई की महिला कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लगाया यौन शोषण का आरोप
वहीं राजिम से खबर आ रही है कि राजिम समेत गोबरा नवापारा, अभनपुर, आरंग और फिंगेश्वर थाने के पुलिसकर्मी नजरबंद कर लिए गए हैं। थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चेक पोस्ट बनाकर आने जाने वाली बसों को भी चेक किया जा रहा है कि कहीं पुलिसकर्मी के परिवार वाले तो रायपुर नहीं आ रहे हैं।
पुलिसकर्मियों की 4 बार गणना ली जा रही है। उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं। उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर उनके परिवार का कोई सदस्य आंदोलन में गया तो तो धारा 311 के तहत बर्खास्त कर दिए जाएंगे।
वेब डेस्क, IBC24