देशभर में रथयात्रा की धूम, IBC24 पर देखिए रायपुर समेत दूसरे शहरों में जगन्नाथ की यात्रा

देशभर में रथयात्रा की धूम, IBC24 पर देखिए रायपुर समेत दूसरे शहरों में जगन्नाथ की यात्रा

देशभर में रथयात्रा की धूम, IBC24 पर देखिए रायपुर समेत दूसरे शहरों में जगन्नाथ की यात्रा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: July 14, 2018 6:23 am IST

रायपुर। देशभर में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकल रही है। पुरी, रायपुर, अहमदाबाद और अन्य कई शहरों में भी श्रद्धालु सुबह से जगन्नाथ मंदिर के सामने एकत्र हो गए हैं।

ऐसा माना जाता है कि ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, भगवान बालभद्र और देवी सुभद्रा अपने घर यानी कि जगन्नाथ मंदिर से रथ में बैठकर गुंडिचा मंदिर जाते हैं गुंडिचा मंदिर को भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर माना जाता है

 ⁠

यह भी पढ़ें : सिरफिरे आशिक के चंगुल से मुक्त होने के बाद भी विभा को जान का खतरा ,देखिए बातचीत

भगवान जगन्नाथ के रथ के सामने सोने के हत्‍थे वाले झाड़ू को लगाकर रथ यात्रा को आरंभ किया जाता है उसके बाद पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप के बीच तीन विशाल रथों को सैंकड़ों लोग खींचते हैं इस क्रम में सबसे पहले बालभद्र का रथ प्रस्‍थान करता है उसके बाद बहन सुभद्रा का रथ चलता है फिर आखिर में भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा जाता है

गुंडिचा मंदिर को भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर माना जाता है रथ यात्रा के दौरान साल में एक बार भगवान जगन्नाथ अपने भाई-बहनों के साथ जगन्नाथ मंदिर से इसी गुंडिचा मंदिर में रहने के लिए आते हैं अपनी मौसी के घर में भगवान एक हफ्ते तक ठहरते हैं, जहां उनका खूब आदर-सत्‍कार होता है उन्‍हें कई प्रकार के स्‍वादिष्‍ट पकवानों और फल-फूलों का भोग लगाया जाता है

यह भी पढ़ें : 2016 अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप का आरोप, रूस के 12 खुफिया अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट

अच्‍छे-अच्‍छे पकवान खाकर भगवान बीमार हो जाते हैं फिर उन्‍हें पथ्‍य का भोग लगाया जाता है और वह जल्‍दी ठीक हो जाते हैंगुंडिचा मंदिर में इन नौ दिनों में भगवान जगन्नाथ के दर्शन को आड़प-दर्शन कहा जाता है जगन्नाथजी के प्रसाद को महाप्रसाद माना जाता है इन दिनों विशेष रूप से नारियल, लाई, गजामूंग और मालपुए का प्रसाद मिलता है फिर दिन पूरे होने के बाद भगवान जगन्नाथ अपने घर यानी कि जगन्नाथ मंदिर वापस चले जाते हैं

देखिए विभिन्न शहरों की रथयात्रा

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 


लेखक के बारे में