नगरपालिका ने भुगतान रोका, ठेकेदार ने पशुपतिनाथ तक शुरु की लोटन यात्रा

नगरपालिका ने भुगतान रोका, ठेकेदार ने पशुपतिनाथ तक शुरु की लोटन यात्रा

नगरपालिका ने भुगतान रोका, ठेकेदार ने पशुपतिनाथ तक शुरु की लोटन यात्रा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: July 16, 2018 1:29 pm IST

मंदसौर। नगर पालिका द्वारा भुगतान ना करने के मामले में एक पीड़ित ठेकेदार ने नगर पालिका परिषद् से भगवान पशुपतिनाथ तक लोटन यात्रा शुरू कर दी। इस अनोखे प्रदर्शन से पीड़ित ठेकेदार चर्चाओं में है

बताया जा रहा है कि नगरपालिका ने स्वछता अभियान के तहत पीड़ित ठेकेदार गणपत सिंह से शहर के खानपुरा इलाके में सुलभ शौचालयों का निर्माण करवाया था। तब स्वछता सर्वेक्षण की मार्किंग चलते शहर को ओडीएफ घोषित कर शौचालयों को शुरू करवाया गया पीड़ित ठेकेदार का कहना है कि उसने अपनी जमीन बेचकर शौचालयों का निर्माण किया था, लेकिन अब नगर पालिका उसका भुगतान नहीं कर रही है

 ⁠

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 2 जगहों पर बादल फटा, कई परिवार बेघर, मवेशी दबे

इधर नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि ठेकेदार ने घटिया निर्माण किया है। बारबार नोटिस देने के बाद भी ठेकदार ने गुणवत्तापूर्वक कार्य नहीं किया है। लिहाजा उसकी राशि रोकी गई है। गौरतलब है कि मंदसौर नगर पालिका द्वारा सेकड़ो निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन है। इसके बावजूद नगरपालिका करोड़ों का भुगतान कर रही है। तलवार को माफ़ी और सुई को सजा वाली कार्यशैली नगरपालिका पर सवाल खड़े कर रही है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में