कार्यक्रम से जा रही भीड़ को रोकने विधायक ने लगाए ठुमके

कार्यक्रम से जा रही भीड़ को रोकने विधायक ने लगाए ठुमके

कार्यक्रम से जा रही भीड़ को रोकने विधायक ने लगाए ठुमके
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: July 23, 2018 9:03 am IST

धार।  जिले के धामनोद में जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भव्य तैयारियां की गई थी। लेकिन धामनोद में जन आशीर्वाद यात्रा अपने निर्धारित समय से लगभग 6 घंटे देरी से पहुंची थी यात्रा में शामिल होने और मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुनने भाजपा के हजारों कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में आम जनता शाम 7:00 बजे से ही कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी  में जमा हो गए थे।

लेकिन जैसे जैसे समय निकलता जा रहा था लोग कार्यक्रम से वापस जाने लगे। 

 ⁠

ये भी पढ़ें –हॉस्पिटल के गेट पर नवजात का जन्म, दर्द से कराहती महिला को नही मिला इलाज़

 इस दौरान लोगों का मन बहलाने और उन्हें रोके रखने के लिए धरमपुरी के विधायक कालू सिंह ठाकुर ने मंच से ठुमके लगाकर लोगों को आकर्षित करने और रोकने का प्रयास भी किया कार्यक्रम में मौजूद आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा भजन की प्रस्तुति पर विधायक कालूसिंह ठाकुर और उनके साथी जमकर ठुमके लगाते नजर आए आपको बता दें की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा रविवार रात 9:00 बजे धामनोद पहुंचने वाली थी जबकि यात्रा लगभग आधी रात 2:30 बजे के लगभग कार्यक्रम स्थल पर पंहुची।

 

वेब डेस्क ibc24


लेखक के बारे में