अब छत्तीसगढ़ के डब्बू अंकल का डांस वीडियो वायरल, देखिए

अब छत्तीसगढ़ के डब्बू अंकल का डांस वीडियो वायरल, देखिए

अब छत्तीसगढ़ के डब्बू अंकल का डांस वीडियो वायरल, देखिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: July 29, 2018 10:49 am IST

कांकेर। इंटरनेट पर फेमस हुए विदिशा के डब्बू अंकल की तरह दिखने और डांस करने वाले छत्तीसगढ़ के कांकेर निवासी संजय खटवानी का डांस वीडियो तेजी से व्हाट्सए में वायरल हो रहा है। संजय खटवानी भाजपा के कार्यकर्ता है और होटल व्यवसाय जुड़े हैं।

वायरल वीडियो में संजय का साथ उनकी पत्नी भी बखूबी निभाते नजर आ रही हैं। संजय को डांस और गाने का शौक बचपन से हैशादी और पार्टियों में अक्सर दोनों पति-पत्नी अपनी प्रतिभा दिखाते नजर आ जाते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक- कांग्रेस की पहली सूची अगस्त में, पार्टी करवा रही है आंतरिक सर्वे

अभी जिस डांस का वीडियो वायरल हो रहा है वह उनके भतीजे की शादी की संगीत का वीडियो है। यह शादी अभी कुछ दिन पहले ही रायपुर में हुई थी। हूबहू डब्बू अंकल की तरह दिखने वाले संजय के डांस को देख कर आप विदिशा के डब्बू अंकल को भूल जाएंगे।

1987 में रिलीज हुई खुदगर्ज फिल्म के ‘आप के आ जाने से’ वाला डांस आपका मन मोह लेगा। इसके अलावा अन्य गानों पर भी संजय और चांदनी की जुगल बंदी देखते ही बनती है। चांदनी तो कई मौकों पर संजय को भी पीछे छोड़ते नजर आती हैं।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में