कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पदाधिकारी को जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल

कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पदाधिकारी को जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल

कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पदाधिकारी को जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: August 25, 2018 4:22 pm IST

धार। जिले के गंधवानी से कांग्रेसी विधायक उमंग सिंघार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस विधायक सिंघार, भाजपा सांसद सावित्री ठाकुर से बहस करते नजर आ रहे है। साथ ही बहस के दौरान वे सांसद के साथ मौजूद भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक प्रदीप गाड़िया को चांटा मारते नजर आ रहे हैं।

पूरा मामला मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के पहले टांडा के नजदीक ग्राम बड़दा में एक 5 वर्षीय बालिका की करंट लगने से मौत से जुड़ा है। मृत बालिका के परिजनों को मुआवजे की राशि शासन द्वारा दिए जाने की बात पर विवाद हुआ। बता दें कि शासन की मुआवजा राशि का चेक देने जिले की सांसद सावित्री ठाकुर प्रशासनिक अमले व अपने समर्थकों के साथ टांडा पहुंची थी। इस दौरान विधायक उमंग सिंगार भी मौजूद थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें : एक हजार से ज्यादा बहनों का इकलौता भाई ,कलाई में बंधी 501 फिट की राखी

राशि देने में श्रेय को लेकर उमंग सिंगार ने सांसद सावित्री ठाकुर से भी जमकर हुज्जत और बहस की। उन्होंने चेक छुड़ाने को लेकर व्यापारी प्रकोष्ठ के सह संयोजक प्रदीप गादिया को थप्पड़ भी लगा दिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले को लेकर प्रदीप गादिया ने थाने में विधायक के खिलाफ शिकायत कर आवेदन दिया है और कांग्रेसी विधायक उमंग सिंघार पर कार्रवाई की मांग की है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में