जेल में बंद नदीम को राखी बांधने पहुंची शारदा, वीडियो देख जानिए वजह
जेल में बंद नदीम को राखी बांधने पहुंची शारदा, वीडियो देख जानिए वजह
बड़वानी। सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़वानी स्थित केंद्रीय जेल में आज बंद भाइयों की कलाई पर बहनों ने राखी बांधी। दोपहर 12 बजे तक करीब 400 बहने जेल पहुंची थी। इसके बाद ऐसी बहनों की संख्या बढ़ने लगी थी।
रक्षा बंधन पर भाई की कलाई सूनी न रह जाए, इसलिए सुबह से केंद्रीय जेल में बहनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया और दोपहर 12 बजे तक करीब 400 बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध दी। जबकि सिलसिला शाम तक जारी रहा। सेंधवा से केंद्रीय जैल पहुंची शारदा ने बताया कि वो अपने मुस्लिम भाई नदीम को बचपन से राखी बांधते आ रही है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ‘आप’ के लिए युवाओं को लुभाने आएंगी अलका लांबा, दो शहरों में होगा आयोजन
हमेशा रक्षा बंधन पर भाई उसे घर लेने आते थे। लेकिन इस वर्ष भाई केंद्रीय जेल में बंद है, इस कारण वह खुद राखी बांधने जैल पंहुच गई। वहीं नदीम बताते है कि वे आज तक रक्षा बंधन घर पर मनाया लेकिन इस बार जैल में होने के बाद भी उसकी बहन राखी बांधने आई तो बहुत खुशी हुई।
जेल प्रशासन भी रक्षा बंधन को लेकर सुबह से चुस्त नजर आया। जेल में बंद भाइयों को उनकी बहन राखी बांध सके। इस बात को लेकर जेल प्रशासन ने सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था कर ली। जिसके बाद बहनों को भाइयों से मिलने में आसानी हुई।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



