गठबंधन की बात पर इस पार्टी अध्यक्ष ने कहा- जोगी को सीट नहीं, अब भीख मिलेगी

गठबंधन की बात पर इस पार्टी अध्यक्ष ने कहा- जोगी को सीट नहीं, अब भीख मिलेगी

गठबंधन की बात पर इस पार्टी अध्यक्ष ने कहा- जोगी को सीट नहीं, अब भीख मिलेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: September 3, 2018 11:12 am IST

कोरिया गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने छत्तीसगढ़ की 45 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम ने कहा है कि पार्टी राज्य की 45 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। वहीं मध्यप्रदेश में 68 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात उन्होंने कही।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने अब तक 14 प्रत्याशी तय कर लिए हैं। कोरिया जिले की 2 विधानसभा से नाम तय हो चुका है। इसी तरह मध्यप्रदेश में 68 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गठबंधन हीं करती हिस्सेदारी मांगती है

 ⁠

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने टिकट के दावेदारों के लिए रखी शर्त,सोशल मीडिया पर होने चाहिए इतने लाइक्स-इतने फॉलोवर्स

वहीं जोगी कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी को लेकर मरकाम ने कहा कि जोगी गोंडवाना पार्टी के सहयोग से सीएम बने थे और सीएम बनने के बाद ध्यान नहीं दियाअजीत जोगी को चुनाव हमने जितवाया पर उन्होंने गोंडवाना का नुकसान किया। वहीं मरकाम ने जनता कांग्रेस की सीटें मिलने के मामले पर कहा कि जोगी को सीट नहीं, अब भीख मिलेगी

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में