रमन ने कहा-मंत्री को बदनाम करने की साजिश,सीबीआई अपना काम कर रही,पीसीसी चीफ बोले-दुरुपयोग हो रहा
रमन ने कहा-मंत्री को बदनाम करने की साजिश,सीबीआई अपना काम कर रही,पीसीसी चीफ बोले-दुरुपयोग हो रहा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत की कथित अश्लील सीडीकांड में सीबीआई के कोर्ट में चालान पेश किए जाने के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि सीबीआई जांच कांग्रेस की ही मांग पर हो रही है।
मुख्यमंत्री ने इसे राजनीति की सबसे निंदनीय घटना बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी और महिलाओं का अपमान हुआ है। ये घटना राजनीति में गिरावट की पराकाष्ठा है। राजेश मूणत को बदनाम करने की साजिश है।
यह भी पढ़ें : मंत्री सेक्स सीडी कांड में चालान पेश, कोर्ट ने खामियां गिनाकर लौटाई, बघेल कोर्ट में डटे
उन्होंने कहा कि एक तरफ खुद सीबीआई जांच की मांग करना और दूसरी तरफ सीबीआई के राजीनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगाना, ये क्या है। जो भी तथ्य होंगे सामने आएंगे, इसमे सरकार का कोई लेना देना नहीं है।
वहीं इधर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि बिलासपुर में 18 सितम्बर को कांग्रेस पर पुलिस हमले के विरोध पर पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर काला झंडा दिखाया। जिसे पीएम नरेंद्र मोदी बर्दाश्त नही कर सके। रविवार को मुझे समन भेजा गया जबकि आज मैं जंगल सत्याग्रह के लिए बस्तर जा रहा था। मैं कांकेर से वापस आया हूं। बघेल ने कहा ये राजनीतिक बदला लेने की कोशिश है। राज्य सरकार को लोकतंत्र पर भरोसा नही है। सीबीआई इशारे पर काम कर रही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



